अनिल चौहान विशेष संवाददाता की रिपोर्ट...


पिछले वर्षो की अपेक्षा 2023 में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश में  किए गए बदलाव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से  शुरू होने जा रही है इस बार परीक्षा में बहुत कुछ बदलाव किया गया है परीक्षा के संबंध में बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।एमपी बोर्ड की परीक्षा में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं

1-प्रश्न पत्रों के चार सेट होंगे हालांकि प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा होगा इससे नकल की संभावना कम होगी।

2: इस बार वर्ष 2023 में 32 चीजों की एक उत्तर पुस्तिका होगी विद्यार्थी को अतिरिक्त कॉपी नहीं मिलेगी!

3:कक्षा दसवीं का पेपर 80 के बदले 75 का होगा!

4: 20 की वजह 32 पेज की होगी उत्तर पुस्तिका!

5:कक्षा दसवीं में 40% वस्तुनिष्ठ 40% विषय प्रश्नपत्र और 20% विश्लेषण का होगा पेपर इस प्रकार सौ का होगा 40+40+20=100

5:पूरक उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी!

6:कक्षा 12वीं के पेपर सामान विषय का पेपर 80 का होगा और आंतर